भोजपुर जिले के डिलियां गांव में घटित हत्या के मामले में वांछित आरोपित कृष्णा यादव के घर पर शनिवार को इश्तिहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार खुद दल-बल के साथ डिलियां गांव पहुंचे। आरोपित के घर पर इश्तिहार चिपकाया। थानाध्यक्ष के अनुसार सरेंडर नहीं किए जाने पर कुर्की के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। पूर्व में पुलिस ने इस केस में चार नामजद आरोपितों को जेल भेजा था। गोली मारकर की गई थी हत्या बता दें कि 7 मई की रात चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव में आम के बगीचा की रखवाली कर रहे अगहनु राम की गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन सुबह में शव मिला था। आम तोड़ने को लेकर विवाद की बात सामने आई थी। इसे लेकर चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई थी। अनुसंधान में कृष्णा यादव का नाम आया था। जिसके बाद से वह फरार चला आ रहा है। उसके विरुद्ध पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि गांव के ही मो.सलाउद्दीन का खेत और बगीचा का इनके पिता बहादुर राम भी पहले रखवाली किया करते थे। उनके गुजर जाने के बाद यही करते थे। दो माह से वह उनके बगीचे में लगे आम के पेड़ का रखवाली करने के लिए रोज देर शाम जाते और सुबह वापस लौटते थे। 7 मई को गांव के नामजद आरोपित उस बगीचे में लगे आम के पेड़ से आम तोड़ रहे थे। जिसे देख जब वह वहां पहुंचे और उनसे पूछताछ की तो उन लोगों से तीखी नोकझोंक हुई थी। जिसके बाद उन लोगों द्वारा इन्हें धमकी दी गई थी कि मैं तुम्हें देख लूंगा। 8 मई की देर शाम जब वह बगीचे में रखवाली करने के लिए गए थे। उसी बीच करीब रात्रि नौ बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई ।