Drishyamindia

भोजपुर में 2925 लीटर विदेशी शराब के साथ ड्राइवर गिरफ्तार:नए साल की पार्टी के लिए लाई जा रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा

Advertisement

भोजपुर पुलिस ने 2925 लीटर विदेशी शराब,दो मोबाइल,एक फास्ट टैग,दो मोबाइल के साथ ट्रक और चालक को गिरफ्तार किया है। शराब की खेप नए साल में खपाने के लिए उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी। विदेशी शराब जीरा के बोरा से ढ़ककर लाइ जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी खेप जब्त की गई। बिहिया थाना में कांड संख्या 398/24 धारा–30(ए) बिहार मध्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसकी जानकारी जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने दी। कार्टून से आ रही थी जीरा की महक एसडीपीओने बताया कि पटना से गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक आरा की ओर जा रहा है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब है। उक्त सूचना के सत्यापन,अवैध शराब की बरामदगी और शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें बिहिया थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पदाधिकारी के द्वारा आरा–बक्सर नेशनल हाईवे अमराई नवादा पेट्रोल पंप के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी की गई तो ट्रक के अंदर कई बोरे में भूसी के नीचे भरी मात्रा में शराब छिपाकर ले जाया जा रहा था। मौके से ड्राइवर ने भागने की कोशिश भूसी से जीरा का महक आ रहा था। जब कार्टून का बाहर निकाला गया उसमें से 2925.36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान ड्राइवर भागने की कोशिश लेकिन उसे दौड़कर पकड़ लिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़ा गया ड्राइवर ने बताया कि इसमें जीरा लोड है। इंटेलिजेंस के आधार के ट्रक की तलाशी ली गई । पुलिस ने एक उत्तर प्रदेश नंबर वाली ट्रक को जब्त किया गया है। पकड़ा ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के कुलेश्वरा डीह गांव निवासी राम पुकार राय का पुत्र राजेश कुमार है।शराब किसकी थी और कहां से लेकर चालक जा रहा था इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े