भोजपुर में पुलिस ने SUV से शराब जब्त किया है। जिले के गजराजगंज ओपी अन्तर्गत आरा-बक्सर हाइवे पर पुलिस ने शराब लदे एक उजले रंग की सफारी गाड़ी को जब्त कर उस पर सवार एक तस्कर को धर दबोचा। जबकि, दूसरा भाग निकला। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पकड़े गए आरोपी संजीव कुमार सिंह, सारण जिले के बनियापुर थाने के भुट्टी शहाबुद्दीन गांव का निवासी है। कार से 1295 बोतल UP मेड शराब मिला है। जानकारी के अनुसार गजराजगंज ओपी अन्तर्गत आरा-बक्सर हाइवे पर बामपाली के पास पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान शक के आधार पर सफेद रंग की सफारी गाड़ी को रोककर चेक किया गया तो उसके अंदर से अंग्रेजी शराब का कार्टन बरामद किया गया। साथ ही सवार संजीव कुमार सिंह को पुलिस ने धर दबोचा। गाड़ी मालिक पर भी होगा केस ओपी प्रभारी हरी प्रसाद ने बताया कि 233.28 लीटर अंग्रेजी शराब मिला है। दूसरा लाइनर था, जो भाग निकला। UP से शराब लेकर तस्कर पटना जा रहा थे, तभी पकड़े गए। गाड़ी आनर का सत्यापन कर लिया गया है। उस पर भी केस होगा।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/77D61757-201C-4DA8-9D1B-213C0A15B5C0_1738813256282-mwtXtO-300x300.jpeg)