जमुई रेलवे स्टेशन पर मकर संक्रांति के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की असामान्य भीड़ के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गई। यात्री अपने साथ परंपरागत मकर संक्रांति का सामान जैसे चूड़ा, दही और तिलकुट लेकर अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे हैं। इस दौरान कई यात्री 30 किलो तक का सामान अपने सिर पर लेकर चल रहे हैं। ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची है। यात्री धक्का-मुक्की करके ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी रेखा देवी ने बताया कि वह धनबाद में रहने वाले अपने बेटे, बहू और पोते-पोतियों के लिए मकर संक्रांति का पारंपरिक सामान लेकर जा रही हैं। भीड़ के कारण वह पहली ट्रेन में नहीं चढ़ पाई और अब दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रही हैं। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मेरी बेटी धनबाद के चासनाला में रहती है,उसके लिए चूड़ा तिलकुट लेकर जा रहे है। भीड़ काफी होने के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ सके। अब रात की गाड़ी से जाएंगे। जिसे पकड़ने के लिए पांच घंटे का इंतजार करना पड़ेगा।