मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात को मारर गांव में मछली पार्टी के दौरान अचानक हुई फायरिंग में घायल एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के मारर गांव निवासी भोगेंद्र पासवान के बेटे अजीत कुमार(18) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं गोलीबारी की घटना शहर मुख्यालय से पास होने को लेकर नगर थाना की टीम थाना पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही खुद खजौली डीएसपी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस खजौली डीएसपी मनोज राम ने बताया कि घर पर अवैध हथियार के साथ दो तीन दोस्त मिलकर मछली की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान लोडेड पिस्टल होने की वजह से एक दोस्त ने गोली चलाने की कोशिश जिसमें अजीत कुमार युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हथियार के साथ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।