मधुबनी में 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (SSB) और सरलाही नेपाल के बीच वीर शिवाजी T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया l इस टूर्नामेंट का उद्घाटन हरलाखी विधानसभा के विधायक सुधांशु शेखर ने किया l इस दौरान हजारों की तादाद में दर्शक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l SSB के कप्तान विवेक ओझा, उप कमाडेंट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। SSB की टीम ने अच्छी शुरुआत की और चुनौतीपूर्ण पारी खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें सर्वाधिक रणविजय ने शानदार 44 रन बनाए, जबकि सरलाही के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। सरलाही नेपाल की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त मुकाबला किया, लेकिन SSB की टीम की अनुशासित गेंदबाजी और फील्डिंग ने उन्हें 65 रन पर ऑल आउट कर दिया । जिसमें एसएसबी की तरफ से देशराज ने सर्वाधिक 3 विकट लिए और 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली । अंत में SSB ने 94 रन से जीत हासिल की । इस मैच में एसएसबी से देशराज मेन ऑफ द मैच रहे । सुधांशु शेखर ने बताया कि मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया। साथ ही पूरे मैदान में दर्शकों का जोश भी देखते को मिला। खेल के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिए गए। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट श्री विवेक ओझा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली कमेटी को बधाई दीl साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जवानों और समाज के बीच भाईचारे की भावना को मजबूत करने का एक बेहतरीन माध्यम हैं। हम भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को समर्थन देते रहेंगे।