जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र में पत्नेश्वर मंदिर में रविवार की शाम एक अनोखी शादी हुई। मध्य प्रदेश की रहने वाली रितु जो कि सूरत की एक धागा फैक्ट्री में काम करती थी। वहां पर जमुई के मलयपुर निवासी शिवम कुमार भी काम करता था। इस दौरान मलयपुर के शिवम से उसको प्यार हो गया। इस बीच शिवम छठ पूजा की छुट्टी पर घर आ गया। वहीं रितु भी अपने घर मध्य प्रदेश चली गई। जहां उसके परिजन उसकी शादी करने की बात करने लगे। इसके बाद रितु मध्य प्रदेश से रविवार को जमुई पहुंच गई। यहां शिवम के पिता सेठ विश्वकर्मा और उनके अन्य परिजनों ने पत्नेश्वर धाम मंदिर में उसकी शादी करा दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
Post Views: 2