किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत स्थित समेसर पंचायत में मनरेगा के तहत करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। समेसर के तैयब टोला मस्जिद से स्कूल तक मनरेगा के तहत सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य में सिर्फ लीपापोती हो रही है। आज शाम करीब 4 बजे ग्रामीण हबीबुर रहमान, शोभा लाल, दीपक कुमार, हरि प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, कुंदन कुमार, अंतिम कुमार सिंह आदि ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले भी समिति की ओर से सड़क का निर्माण करवाया गया था और अब फिर से मुखिया लीपा पोती कर रहे है। कार्य में कोई प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। जांच के बाद होगी कार्रवाई ग्रामीणों ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते की है। पूरे मामले पर मुखिया प्रतिनिधि सपन कुमार सिन्हा से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वो बाहर है। मामले पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी आलेंदु कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2024/12/1001339564_1734445533-fY6lrP-300x300.png)