Drishyamindia

मनोहरपुर-जराइकेला मेन रोड में मिला संदिग्ध डिब्बा:विस्फ़ोटक होने की आशंका से पुलिस और लोग घंटों रहे हलकान

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-जराइकेला मुख्य मार्ग में वन विभाग के चेक नाका और मीना बाजार के पास दोपहर के समय तार से बंधा हुआ एक संदिग्ध डिब्बा मिला। इसमें विस्फ़ोटक होने की आशंका से क्षेत्र के लोग और पुलिस घंटों हलकान रहे। पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध डिब्बे की जांच की गई। जिसमें डिब्बे से विस्फोटक जैसा कोई सामान नहीं मिला। जिसके बाद क्षेत्र के लोग और पुलिस ने राहत की सांस ली। नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जराईकेला पश्चिमी सिंहभूम जिले का सुदुर मनोहरपुर प्रखंड का जराईकेला थाना क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक है। ऐसे में संदिग्ध हालात में डब्बा मिलने पर एक ओर पुलिस परेशान रही। वहीं स्थानीय लोगों में भी विस्फोटक सामग्री होने की शंका पर दहशत में थे। गौरतलब हो की भाकपा माओवादी नक्सलियों का एक बड़ा टीम सारंडा जंगल में भ्रमणशील है। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आए दिन नए-नए तरीके का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े