पटना के मसौढ़ी के सन्नी हत्याकांड में गिरफ्तार एक नाबालिग बच्चे ने हत्या का खुलासा किया है। नाबालिग के मुताबिक सन्नी की मौसेरी बहन से एक युवक बातचीत करता था। इससे सन्नी नाराज रहता था। उस युवक को मना भी किया था। घर लौटने के दौरान चाकू से गोदा युवक ने इस बात की जानकारी अपने दोस्त लकी को दिया था। कुछ दिन पहले इस मामले को लेकर लकी और सन्नी के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसमें सन्नी कुमार ने लकी की जमकर पिटाई कर दी थी। इसी के प्रतिशोध में लकी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ सन्नी को सबक सिखाने की योजना बनाई । 9 दिसंबर की देर रात सन्नी दुकान से काम करके वापस लौट रहा था, तभी पूर्व से घात लगाए लकी अपने दोस्तों के साथ सन्नी कुमार को चाकुओं से गोद दिया। मौके से फरार हुए युवक इस घटना में सन्नी कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सन्नी कुमार को घायल अवस्था में मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सन्नी कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद सन्नी कुमार के पिता धर्मेंद्र कुमार ने मसौढ़ी थाने में लकी कुमार, मोनू यादव सहित अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद हत्याकांड में नाम आते ही लकी ने न्यायालय में समर्पण कर दिया, जबकि रविवार को पुलिस ने इस घटना में शामिल एक नाबालिग बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए मसौढ़ी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नव वैभव ने बताया कि अन्य युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।