Drishyamindia

महाकुंभ से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, स्थिति​ गंभीर

Advertisement

झंझारपुर | प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर बाइक से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार निवासी फिगुस दत्त मणि का 23 वर्षीय पुत्र गिरिराज दत्त मणि है। दुर्घटना गुरुवार देर रात भैरवस्थान थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर समिया चौक के पास हुई। गिरिराज अपने साथी के साथ बाइक से कुंभ स्नान करने गया था। लौटते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। गिरिराज के एक पैर की हड्डी टूट गई, जिसे प्लास्टर किया गया है। मधेपुर | प्रयागराज महाकुंभ से शुक्रवार को घर लौटे प्रखंड क्षेत्र के कुरसों गांव निवासी 65 वर्षीय साधू शिवन साहू ने भगदड़ की घटना को मानवीय होड़ में जानें गंवाना बताया। उन्होंने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के उद्देश्य से संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ शाम ढलते ही उमड़ पड़ी थी। रात बिताने के लिए लोग जहां बैठे थे वहीं जमीन पर सो गए। इधर ये लोग सोए हुए थे और उधर जब नागा साधुओं का झुंड स्नान करने को रवाना हुआ तो लोग साधुओं को रास्ता देने लगे। इसी दौरान भगदड़ मची और श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। लाखों श्रद्धालुओं के भागने के क्रम में जमीन पर सोए सैकड़ों लोग दबते गये। उन्होंने बताया कि जमीन पर सोए लोगों के ऊपर से लाखों की भीड़ गुजर गई। इस घटना में सैकड़ों लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि मौत का जितना आंकड़ा सामने आया उससे कहीं अधिक चार – पांच गुना लोगों की मौत हुई होगी। वीआईपी प्रवेश को लेकर सरकारी स्तर से बनाई गई प्रवेश द्वार के कारण कुछ रास्तों को प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया था। वे रास्ते अगर खुले रहते तो इतने लोगों की जानें नहीं जाती। उन्होंने बताया कि अमृत स्नान के पूर्व बार- बार माइकिंग कर श्रद्धालुओं से अपील किया जाता था कि जो जहां हैं, वे वहीं गंगा स्नान कर लें। बावजूद संगम में स्नान करने के लिए लोगों में होड़ मची थी। जिसका परिणाम हुआ कि काफी संख्या में जानें गईं। प्रयागराज में गंगा तट पर सेक्टर 19 में 27 दिन बिताने वाले साधू शिवन साहू ने बताया कि सरकार, साधू महंतों एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा वहां श्रद्धालुओं के ठहरने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। लेकिन लोगों में धैर्य नहीं है, जिस कारण अफरातफरी मच जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े