Drishyamindia

महापर्व को लेकर पालीगंज ​​​​​​​में अधिकारियों की बैठक:ओलार्क सूर्य में 40 मजिस्ट्रेट और 200 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, खतरनाक घाटों पर न जाने की अपील

Advertisement

पटना के पालीगंज में महापर्व छठ की तैयारी और विधि-व्यवस्था को लेकर पालीगंज अनुमंडल अधिकारी अमनप्रीत सिंह ने बैठक किया। बैठक में पालीगंज DSP- 1 प्रीतम कुमार, DSP- 2 उमेश्वर चौधरी के अलावा अनुमंडल के सभी ब्लॉक और थाने के स्थानीय अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा अनुमंडल के उलार गांव स्थित अति प्राचीन ओलार्क सूर्य मंदिर के महंत अवध बिहारी दास और मंदिर न्याय समिति के तमाम सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में छठ पूजा को लेकर तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के अलावा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए SDM ने संबंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश दिया। इधर, पालीगंज अनुमंडल अधिकारी अमनप्रीत सिंह ने बताया कि महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। इसको ध्यान में रखते हुए आज बैठक की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया गया। मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा अमनप्रीत सिंह ने आगे बताया कि पालीगंज अनुमंडल के उलार गांव स्थित ओलार्क सूर्य में कार्तिक छठ पूजा में 5 लाख से ज्यादा की भीड़ जुटने की उम्मीद है। ऐसे में पूरे मंदिर परिसर में 40 से ज्यादा मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। 150 से लेकर 200 तक पुलिस बल, जिसमें पुलिस अधिकारी, महिला और पुरुष बल की तैनाती होगी। इसके अलावा मंदिर के तालाब में SDRF की टीम मौजूद रहेगी। ड्रोन के जरिए भी पूरे इलाके पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वच्छता को भी ध्यान में रखा गया है। इसके अलावा पालीगंज अनुमंडल में लगभग 10 से ज्यादा घाट खतरनाक हैं। इन्हें चिन्हित किया गया है। अंचलाधिकारी को निर्देश भी दिया गया है कि खतरनाक घाटों पर पूजा करने पर रोक लगाई जाए, ताकि कोई अनहोनी ना हो। सभी से आग्रह है कि सुरक्षित घाटों पर पूजा करें। इसके अलावा कल यानी खरना से लेकर छठ पूजा के अंतिम दिन तक ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े