Drishyamindia

‘महापौर कर रही अपने पद का दुरुपयोग’:सीतामढ़ी में उपमहापौर ने पति के हस्तक्षेप का लगाया आरोप, समीक्षा बैठक में कार्यालय से निकाला था बाहर

Advertisement

सीतामढ़ी नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया। नगर निगम की समीक्षात्मक बैठक के दौरान महापौर रौनक जहां परवेज ने उपमहापौर को कार्यालय कक्ष से बाहर निकलने का आदेश दिया। इस घटना के बाद उपमहापौर ने महापौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बैठक में महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त, स्थाई सशक्त समिति के सदस्य और कार्यालय कर्मी शामिल थे। विवाद तब शुरू हुआ जब महापौर ने पिछली सामान्य बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों के विपरीत कार्यों के लिए नगर आयुक्त को आदेश देने को कहा। नगर आयुक्त के विरोध करने पर महापौर के पति आरिफ हुसैन के इशारे पर उपमहापौर को बाहर जाने को कहा गया। महापौर अपने पद का कर रही दुरुपयोग उपमहापौर ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि महापौर लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर का कार्यालय उनके पति संचालित करते है और सरकार के दिए गए सुरक्षा गार्ड का भी दुरुपयोग होता है। उपमहापौर ने नगरपालिका नियमावली का हवाला देते हुए कहा कि नियमावली के पेज 1059 में महापौर के प्रतिनिधि की कोई व्यवस्था नहीं है, फिर भी महापौर के पति बैठकों में शामिल होते हैं। उपमहापौर ने यह भी आरोप लगाया कि स्थायी सशक्त समिति और स्वास्थ्य समिति का गठन एक विशेष समुदाय को ध्यान में रखकर किया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह महापौर का विशेषाधिकार है, इसलिए उन्होंने इस पर कभी टिप्पणी नहीं की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े