Drishyamindia

महापौर ने समारोह पूर्वक बांटा कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक:बोलीं- BPL परिवार के लिए छोटे-छोटे अनुदान योजना का बड़ा महत्व

Advertisement

बेतिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लाभुक परिवारों को अनुदान राशि का चेक समारोह पूर्वक सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि BPL श्रेणी के परिवारों के किसी भी उम्र के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिवार या आश्रित को अंतिम संस्कार के खर्च के लिए एकमुश्त अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह योजना पूरी तरह से राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त-पोषित है। लाभुकों में प्रतिभा देवी, मोहम्मद महबूब, मोहम्मद अख्लाक, रंभा देवी, दीपलाल बैठा, आनंद किशोर दास, हलीमा खातून आदि शामिल रहे। इस मौके पर निगम के नाजिर साहब अली के साथ मो इम्तियाज, सोनेलाल गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े