भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके बाद से वो लगातार सुर्खियां बटोर रहीं हैं। रविवार को रोहतास में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की। उनके बयान के बाद अब यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या ज्योति सिंह एनडीए में शामिल होने का मन बना रही हैं? हालांकि, उन्होंने ये अभी तक ये कंफर्म नहीं किया है कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। नीतीश कुमार के कामों को सराहा ज्योति सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए जो काम किए हैं, वह ऐतिहासिक हैं। महिलाएं अब नौकरी, राजनीति और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रही हैं।’ उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना की। ज्योति सिंह ने कहा, ‘आज महिलाएं रात में भी बेफिक्र होकर बाहर निकल सकती हैं, जो पहले असंभव था।’ PM मोदी की वजह से विदेश में भारत का नाम रोशन हो हा ज्योति सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किए हैं, वह शायद ही कोई और प्रधानमंत्री कर सके। उन्होंने दावा किया कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन हो रहा है और हर जगह ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजते हैं। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों और विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति में है।’ दो दिन पहले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी गौरतलब है कि दो दिन पहले ज्योति सिंह ने कहा था कि वे किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। जिस दल से उन्हें टिकट मिलेगा, उससे चुनाव लड़ेंगी। पिछले लोकसभा चुनाव में उनके पति पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। इसमें ज्योति सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। तब से वे इस क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। अब चुनाव लड़ने की बात कर रही हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है।