गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के चवर में एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है। वहीं शव मिलने को सूचना जैसे ही लोगों को हुई वैसे ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई इस दौरान आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। बरामद शव को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी पहचान कराने में जुट गई। बताया जा रहा है कि बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के चंवर के पास कुछ किसान गए हुए थे। जहां एक वृद्ध का शव देखकर शोर मचाया जिनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पलभर में इसकी सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने में जुट गई। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पोस्टमार्टम करा 72 घंटे के लिए मर्चरी में रख दिया गया है। शव की पहचान में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने चंवर में शव मिलने की सूचना दी थी शव की अभी पहचान नही हुई है। शव की पहचान में स्थानीय लोगो से मदद ली जा रही है।