Drishyamindia

महिला का अज्ञात शव मिलने से सनसनी:गोपालगंज में किसानों ने खेत में लाश देख पुलिस को दी सूचना, पहचान के लिए प्रयास जारी

Advertisement

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के चवर में एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है। वहीं शव मिलने को सूचना जैसे ही लोगों को हुई वैसे ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई इस दौरान आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। बरामद शव को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी पहचान कराने में जुट गई। बताया जा रहा है कि बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के चंवर के पास कुछ किसान गए हुए थे। जहां एक वृद्ध का शव देखकर शोर मचाया जिनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पलभर में इसकी सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने में जुट गई। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पोस्टमार्टम करा 72 घंटे के लिए मर्चरी में रख दिया गया है। शव की पहचान में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने चंवर में शव मिलने की सूचना दी थी शव की अभी पहचान नही हुई है। शव की पहचान में स्थानीय लोगो से मदद ली जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े