सुपौल में गुरुवार की सुबह रेलवे लाइन के पास पुलिया के नीचे 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है। सुबह टहलने निकले लोगों ने पुलिया के नीचे उपलाता हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामला किसनपुर थाना क्षेत्र के बौराहा पंचायत अंतर्गत अरराहा गांव का है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट होता है कि महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है। शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया। महिला के बाएं हाथ पर एस.के. लिखा हुआ है, जो उसकी पहचान में मददगार हो सकता है। एफएसएल की टीम को बुलाया थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि शव की पहचान कराने के लिए 72 घंटे तक शव को थाने में रखा जाएगा। यदि इस दौरान पहचान नहीं होती है तो नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) और डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस हत्या के कारणों और संभावित संदिग्धों का पता लगाने में जुटी है। लोग हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाने और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत थाने को सूचित करें। इस जघन्य अपराध की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।