Drishyamindia

महिला की हार्ट अटैक से हुई मौत:बेटा बोला- माइक्रोफाइनेंस कर्मी लगातार कर रहा था प्रताड़ित, अभद्र व्यवहार भी करता था

Advertisement

मुजफ्फरपुर में एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां ने चार माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। वो पिछले कुछ महीनों से EMI नहीं भर पा रही थी। इसे लेकर माइक्रो फाइनेंस कर्मी लगातार मेरी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वो गालियां भी देता था। इसी वजह से मेरी मां को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल के मीरापुर गांव निवासी अकली देवी के रूप में हुई है। अकली के पति की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि बेटा गांव में ही रहकर खेती करता है। मृत महिला अकली देवी के बेटे राकेश कुमार ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कर्मी की प्रताड़ना से उसकी मां की मौत हो गई है। उन्होंने करीब चार माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। राकेश ने बताया कि समय पर लोन नहीं जमा करने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी पैसे की लगातार मांग कर रहा था। वह गाली गलौज भी करने लगता था। अक्सर वह फाइनेंस कर्मी के व्यवहार से परेशान रहती थी। बीती रात करीब 10 बजे फाइनेंस कर्मी EMI जमा करने के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जिसके बाद अकली देवी की हालत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। परिजन बोले- थाना में करेंगे शिकायत घटना के बाद मृतक महिला का परिजनों का कहना है कि हम इसकी शिकायत दर्ज करवाएंगे। वहीं, घटना के संदर्भ में सकरा थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े