मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार यात्रा पर निकले है। इस बार की यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा दिया गया है। इस दौरान सभी जिलों में जाकर वहां जीविका दीदी सहित अन्य महिलाओं से बात कर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी भी आ सकते है। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर सुगौली प्रखंड के उतरी सुगांव पंचायत में तैयारी जारी है। वहां बने पंचायत सरकार भवन, जन जीवन हरियाली के तहत पोखर सहित अन्य योजना का उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। संभावित यात्रा को देखते हुए प्रभारी डीएम, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एसपी स्वर्ण प्रभात सहित तमाम पदाधिकारी उतरी सुगांव पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री किस रास्ते से आएंगे इसका जायजा लिया गया।