सीतामढ़ी में रेड लाइट एरिया में गुरुवार की रात महिला सेक्स वर्कर की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। अचानक महिला की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े। उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हम लोग महिला की चीख सुनकर उसके घर के पास पहुंचे। एक युवक वहां से भाग रहा था। उसे पकड़कर हमने खूब पिटा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। हिरासत में युवक साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उससे पूछताछ की जा रही है। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह का भी पता लगाया जा रहा है। युवक की हत्या में संलिप्त की भी जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।