महेशपुर-गुम्मामोड मुख्य सड़क पर स्थित डिग्री कॉलेज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहरी गांव निवासी मनोज राय के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब मनोज रोल ग्राम से अपने घर लौट रहा था। कॉलेज के पास टर्निंग पर स्थित पुलिया से उसकी बाइक टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने के एसआई अरविंद कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पाकुड़ सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया। बाइक को जब्त कर लिया। एक दिन पहले भी हुआ था हादसा एक दिन पहले ही बाबूपुर भेटाटोला मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के पास बाइक और पिकअप की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लगातार मौतों का प्रमुख कारण मोटरसाइकिल चालकों द्वारा हेलमेट न पहनना माना जा रहा है। जिला परिवहन विभाग ने जनवरी में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया था, जिसमें व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने सभी दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की है। इसके बावजूद अधिकांश बाइक सवार सुरक्षा नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/67a56f65-81dc-40c1-8643-632b0408d463_1738757948084-PVEz1X-300x300.jpeg)