गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के माझा बाजार के पास सोमवार को दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव निवासी 55 वर्षीय अब्दुल मनान और जगरनाथा गांव निवासी 25 वर्षीय मंजेश कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल मनान अपनी बाइक से किसी काम के सिलसिले में बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह माझा बाजार के पास पहुंचे, उसी समय सामने से आ रहे मंजेश कुमार की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। पुलिस ने की जांच शुरू मांझागढ़ थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है, और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।