सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज से एक सनसनीखेज घटना सामने आई। भारत माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक इंद्रजीत कुमार(39) को दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी और उनसे करीब सवा लाख रुपए, टैब और अन्य सामान लूट लिया। घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है। घायल इंद्रजीत मुंगेर जिले के आदर्श गांव के निवासी हैं और पिछले डेढ़ वर्षों से सुपौल जिले के पिपरा स्थित भारत माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। घटना के तुरंत बाद डायल 112 की पुलिस टीम उन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर बीएन पासवान ने बताया कि पीड़ित के पैर में गोली लगी है। हालांकि, उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है। घटना में घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ईएमआई की वसूली कर अपने कार्यालय लौट रहे थे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि इंद्रजी चार महिला समूहों से लोन की ईएमआई वसूल कर अपने कार्यालय लौट रहे थे। नहर के किनारे बनी सड़क से गुजरते समय एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका। बातचीत से पहले ही अपराधियों ने उनके बाएं पैर में गोली मार दी और वसूली किए गए पैसे, कंपनी का टैब और अन्य सामान लूट लिया। अपराधियों ने उनकी बाइक भी छीन ली, लेकिन कुछ देर बाद उसे घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। गोली मारकर पैसे और टैब लूटे पीड़ित ने बताया कि वह महिलाओं से वसूली कर लौट रहे थे, तभी यह हमला हुआ। अपराधियों ने उनका करीब सवा लाख रुपए, टैब, और अन्य सामान लूट लिया। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। जांच में जुटी पुलिस जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि फाइनेंस कर्मी के साथ अपराधियों के द्वारा लूट जैसी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित के द्वारा अबतक फर्द बयान या थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी।