Drishyamindia

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत:परिजन का दावा- मेरे बेटे को जहर देकर मारा गया, जिसने फोन किया, उसका मोबाइल ही बंद

Advertisement

समस्तीपुर के रोसरा थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर रोसरा थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल से युवक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक की पहचान सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव में रहने वाले उमेश प्रसाद सिंह के बेटे 25 साल के रोशन कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, रोशन सिंह स्टेशन चौक के पास स्थित मिडलेन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। फिलहाल, रोसरा थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कैशियर था रोशन रोशन कुमार के चचेरे भाई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उसका भाई रोसड़ा स्थित मिडलेन माइक्रो फाइनेंस में पिछले दो सालों से कैशियर के रूप में काम करता था। गुरुवार रात करीब 1:30 बजे रोशन के साथ काम करने वाले एक युवक ने मेरी चाची और रोशन की मां के मोबाइल नंबर पर फोन किया। उसने बताया कि रोशन की स्थिति खराब है, उसे हम लोग लेकर सदर अस्पताल जा रहे हैं। संतोष ने बताया कि थोड़ी देर बाद एक और लड़के ने रोशन के ही मोबाइल से फोन कर बताया कि आपके बेटे की तबीयत खराब है, समस्तीपुर अस्पताल लेकर जा रहे हैं, आप लोगों को आना है, तो आइए, नहीं तो कोई बात नहीं है, वो ठीक हो जाएगा। जानकारी के बाद मेरी चाची और रोशन का भाई सौरभ समस्तीपुर अस्पताल आ गए। यहां पता चला कि रोशन की मौत हो गई है। इसके बाद चाची और सौरभ ने मुझे खबर दी, मैं आया और रोसरा थाने में आवेदन दिया। संतोष ने बताया कि मेरा भाई अक्सर फोन कर कहता था कि यहां वर्कलोड ज्यादा है, काम ज्यादा है। मैं उससे कहता था कि तुम वहां की नौकरी छोड़ दो। संतोष ने बताया कि रोशन के साथ रूम में 5 लड़के रहते थे। मुझे शक है कि मेरे भाई की जहर देकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से मेरी मां के मोबाइल पर कॉल आया था, उसे फोन किया तो नंबर बंद मिला। संतोष ने शक जाहिर किया और कहा कि मेरे भाई की साजिश के तहत हत्या की गई है, उसे जहर देकर मारा गया है। इस मामले में उन्होंने रोसरा थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में रोशन के साथ काम करने वाले रूम पार्टनर को आरोपी बनाया है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। घटना को लेकर डीएसपी ने क्या कहा? रोसरा की डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत हुई है। युवक के शरीर पर कहीं भी एक्सटर्नल इंजरी नहीं है। विसरा को प्रिजर्व कर लिया गया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े