बांका अमरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला है। घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पेड़ से नीचे उतारा। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अमरपुर प्रखंड के बैजूडीह पंचायत अन्तर्गत नंदलालपट्टी के समीप बगीचे में स्थित बरहर के पेड़ की घटना है। मृतक की पहचान नंदलालपट्टी वार्ड नंबर चौदह निवासी सीताराम सिंह के बेटे राजेश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सुचना मिलते ही राय पोखर,गढ़ैल,कुल्हरिया समेत अन्य गांव से ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गई। मृतक के पिता सीताराम सिंह ने बताया कि उनका बेटा करीब दो साल से मानसिक विक्षिप्तता का शिकार हो गया था। जिस कारण वह कोई काम नहीं कर पाता था। उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को प्रतिदिन भोजन बर्बाद करने से रोके थे। जिसके थोड़ी देर बाद वो घर से निकल गया। राजेश के घर से निकलने के एक घंटे बाद ग्रामिणों से सूचना मिली कि आपके बेटे का शव बरहर के पेड़ से लटका हुआ है। घटना की सुचना मिलने पर थाने में पदस्थापित दारोगा राजेश चौधरी,दारोगा युगल कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारकर शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि नंदलालपट्टी गांव के समीप बरहर के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला है। मृतक के गले में मफलर का फंदा बंधा हुआ था। मृतक के परिजनों की फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।