रेणुग्राम| सिमराहा थाना क्षेत्र के टावर चौक मानिकपुर में आयोजित तीन दिवसीय दीनाभद्री संकीर्तन कार्यक्रम का रविवार को विधिपूर्वक विसर्जन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना, और गाजेबाजे के साथ भगवान की यात्रा निकाली गई। नदी और तालाब के किनारे पर श्रद्धालुओं ने नम आंखों से भगवान दीनाभद्री को विदाई दी। धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, और संकीर्तन की मधुर ध्वनियों में झूमते हुए भक्ति भाव से भगवान के दर्शन किए। कार्यक्रम का समापन पूजा-अर्चना के बाद भगवान के भव्य विसर्जन के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर एक-दूसरे को अवीर गुलाल लगाकर आशीर्वाद दिया। और दीनाभद्री भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द्र और सामाजिक एकता को भी मजबूत किया।
Post Views: 5