सीवान के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में बच्चों के विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। गांव के ही कुछ लोगों पर मर्डर का आरोप है। घटना का मुख्य कारण बच्चों का बैडमिंटन खेलने के दौरान हुआ विवाद है। मृतक की पत्नी जमीला खातून अपने ही रिश्तेदारों पर चाकू से मार कर हत्या करने का आरोप लगा रही है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी अपना घर बंद कर घटनास्थल से फरार हो चुके हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी से पुलिस ने की पूछताछ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना के बाद परिजनों व बच्चों के बीच चीख पुकार मची हुई है। लकड़ी नबीगंज थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि चाकू मारकर हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पत्नी से पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर व आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई है। आरोपी अपना घर छोड़कर फरार हो चुका है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले का खुलासा भी जल्द होगा।