Drishyamindia

मुंगेर पुलिस ने चोरी की 10 अष्टधातु मूर्तियां की बरामद:14 दिसंबर को ठाकुरबाड़ी से गायब हुई थी प्रतिमा, DSP के नेतृत्व में महज 9 दिन में हुई खोज

Advertisement

मुंगेर में 14 दिसंबर को बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी ठाकुरबाडी ब्रह्मस्थान के मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की गई। जहां से चोर ने अष्टधातु की स्थापित प्रतिमा श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, दो लड्डू गोपाल सहित विभिन्न देवी देवता की चोरी कर ली। जिसे लेकर मंदिर के पुजारी ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के महज 9 दिन बाद ही पुलिस ने अष्टधातु की प्रतिमा के साथ अन्य सभी 10 प्रतिमाओं को बरामद कर लिया है। बता दें कि एसपी मुंगेर सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर प्रतिमा बरामदगी को लेकर सदर डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी के साथ विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान कर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की। साथ ही पुलिस की दबिश भी बनाई गई। जिससे चोरों ने पुलिस के बढ़ते दबिश को देखते हुए ऋषिकुंड हॉल्ट के पास महंथ बाबा स्थान के समीप सभी प्रतिमा को रखकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस महंथ बाबा स्थान के पास पहुंची और सभी 10 प्रतिमा को बरामद कर लिया है। बरामद प्रतिमा में अष्टधातु की श्रीराम, सीता, लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ दो छोटे-छोटे हनुमान की मूर्ति, दो लड्डू गोपाल एवं 6 छोटी-छोटी मूर्ति शामिल है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष बरियारपुर के साथ थाना सशस्त्र बल और जिला आसुचना इकाई शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े