मुंगेर में अपराधियों द्वारा एक मिठाई दुकानदार से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग में स्थित मिठाई की दुकान पर बुधवार की शाम को हुई इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पीड़ित दुकानदार अभिषेक कुमार के अनुसार, लल्लू पोखर के नया टोला के कुछ युवक पिछले एक महीने से उनकी दुकान पर आते थे और बिना भुगतान किए खाना खाकर चले जाते थे। मंगलवार शाम को नशे में धुत 6 लोगों ने दुकान पर आकर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग की। बुधवार शाम को फिर 5 युवक आए और रंगदारी न देने का कारण पूछा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला मुख्यालय से हेरू दियारा जाने वाली मुख्य सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घायल दुकानदार और उनके स्टाफ को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बिना कुछ बोले ही दुकान के स्टाफ सहित दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें दुकानदार अभिषेक, आलोक और दुकान का स्टाफ सुनील कुमार, राजवन कुमार और बिरु कुमार घायल हो गया। वहीं जाने के क्रम में बक्सा में रखा लगभग 15 हजार रुपया ले भागने का आरोप लगाया। इस दौरान अपराधियों द्वारा 1 राउंड गोली भी चलाया गया। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार सहित आसपास के लोग सड़कों पर उतर गए और जाम कर दिया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। घटना में जो भी आरोपी होंगे उसकी पहचान कर सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/06190cd6-e695-4442-92ff-7152ef7355a4_1738771422382-qhMfJI-300x300.jpeg)