मुंगेर के सभी 25 केंद्रों पर 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर कुल 10 हजार तीन सौ 37 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 25 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 10,337 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 12 बजे दोपहर से शुरू होगी। डीएम ने सभी परीक्षार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि 11 बजे के पहले हर हालत में परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए करीब एक सौ दंडाधिकारी और एक सौ के करीब पुलिस अधिकारी और बलों को लगाया गया है।इसके लिए सभी अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग भी की जा चुकी है। होटल आदि जगहों पर छापेमारी परीक्षा केंद्रों के आसपास के रेस्टोरेंट , होटल आदि जगहों पर छापेमारी भी कराई जा रही है।परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी फोटो कॉपी आदि की दुकान को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।परीक्षार्थी बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें और अच्छे वातावरण में परीक्षा दें।जिला प्रशासन पूरी कड़ाई और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तैयार है। सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जिले में कुल 24 सेंटर पर बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी केंद्रों ,जोनल और सुपर जोनल में लगभग 200 पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिस थाना क्षेत्र में सेंटर होगा। थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। पुलिस की ओर से ट्रैफिक की भी अलग से व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षार्थियों को असमय आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो और वो आराम से अपने सेंटर तक पहुंच पाएं। जिले के जो वरीय अधिकारी हैं वो भी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। करीब दो सौ पुलिस बलों को परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है। परीक्षा को लेकर सेंटर के आसपास सभी फोटो कॉपी की दुकान को बंद रखा जाएगा। जबकि गुरुवार की रात सभी होटलों में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।