Drishyamindia

मुंगेर में 438 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास:प्रगति यात्रा के तहत मुंगेर पहुंचे CM नीतीश, कुलपति ने मुख्यमंत्री के छुए पैर

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के चौथे चरण में बुधवार को मुंगेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले RNM स्कूल में धोबई पंचायत के रण ग्राम में स्थापित विभिन्न विभागों के स्टॉल, आंगनबाड़ी केंद्र, जीविका और मध्य विद्यालय के स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। राजस्व विभाग से पांच लाभार्थियों को वासगीत पर्चा और आवास योजना के तहत पांच लोगों को आवास की चाबी सौंपी। जीविका के अंतर्गत मत्स्य पालन के लिए खुशबू देवी और दुग्ध उत्पादन के लिए रूबी देवी को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए का चेक दिए गए। साथ ही, 1492 जीविका समूह की दीदियों को 6 करोड़ 18 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया। रिंग रोड का सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास विकास कार्यों में तारापुर-वंशीपुर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रिंग रोड का शिलान्यास किया गया। ऋषिकुंड में 22 करोड़ की सौंदर्यीकरण योजनाओं का शिलान्यास हुआ। नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के चरौन गांव में 40 लाख रुपए से निर्मित मनरेगा खेल मैदान का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त, चरौन गांव में 438 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया। परिवहन विभाग द्वारा दो लाभार्थियों को बस प्रदान की गई और मुंगेर महोत्सव मैराथन के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। राजारानी तालाब का 6.50 करोड़ में होगा सौंदर्यीकरण मुख्यमंत्री सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने 32 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित 100 बेड के माडल अस्पताल और 10 बेड का ICU का लोकार्पण किया। इसके बाद वे किला परिसर स्थित राजारानी तालाब पहुंचे। यहां 6.50 करोड़ की लागत से इस तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद संग्रहालय सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक समापन के बाद हेलिकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए। जबकि मुंगेर में 2 हेलिकॉप्टर आए हुए थे। जिसमें एक हेलिकॉप्टर में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी थे। जबकि दूसरे हेलिकॉप्टर में मुख्य सचिव, डीजीपी के अलावा विभिन्न विभाग के प्रधान सचिव मौजूद थे। वहीं, इस प्रगति यात्रा मे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,मंत्री विजय चौधरी सहित कई मंत्री मौजूद थे। प्रगति यात्रा और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिला प्रसाशन व पुलिस प्रसाशन द्वारा चप्पे -चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े