सुशासन दिवस के मौके पर पटना में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मोतिहारी के जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ निक्कू सिंह को बेहतर कार्य करने के लिए राजयपाल ने सम्मानित किया। पटना के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उनको सम्मानित किया। इस दौरान उनको राज भवन में सुशासन दिवस के मौके पर बोलने का भी मौका मिला। मालूम हो कि मुखिया विकास कुमार ने अपने पंचायत जिहुली में मनरेगा फंड का इस्तेमाल करते हुए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया। उन्होंने अपने पंचायत में मनरेगा पार्क का निर्माण, जल जीवन हरियाली अभियान, पोखरों का जीर्णोद्धार, स्कूलों की बाउंड्री वॉल, यात्री शेड का निर्माण, मंदिर की चारदीवारी, पुस्तकालय का निर्माण और सोलर लाइट लगवाने का काम किया।
Post Views: 4