Drishyamindia

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सज रहा रामपुर

Advertisement

कोढ़ा | कटिहार जिले के कोढ़ा नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती में पावर ग्रिड निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा। जिसको लेकर कटिहार भू अर्जन पदाधिकारी अजमल खुर्सीद की अध्यक्षता में एक अहम बैठक कोढा पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। वहीं इस बैठक में जनसुनवाई के दौरान नगर पंचायत कोढ़ा के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, डॉक्टर अवधेश कुमार, परियोजना निदेशक कुणाल प्रियदर्शी, बिजली विभाग के इंजीनियर रणधीर सिंह, शोध पदाधिकारी अमरिंदर कुमार, वार्ड पार्षद विमल पासवान, अमित कुमार मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि खन्ना शर्मा, श्रवण शर्मा, विपलु सिंह, मोहम्मद अब्बास, एवं राजस्व कर्मचारी सरोज कुमार ठाकुर , मुख्य रूप से मौजूद थे। सभी मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मौजूद अधिकारियों को पावर ग्रिड निर्माण को लेकर अपनी अपनी सहमति जाहिर की ताकि कोढ़ा में पावर ग्रिड का निर्माण जल्द कराया जा सके। कोढ़ा| रामपुर पंचायत भवन में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पंचायत भवन को आकर्षक रूप देने के लिए रंग-रोगन का कार्य जारी है। खेल मैदान भी तैयार किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन के मौके पर योजनाओं की घोषणा और लोकार्पण की संभावना जताई जा रही है। रामपुर पंचायत भवन में कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए भी खास इंतजाम किए हैं। कसबा| कसबा के गढ़बनैली के कलानंद हाईस्कूल के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में नगर परिषद वार्ड-1 स्थित सर्रा गांव निवासी बिमल किशोर ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र आनंदी ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात्रि उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को संध्या करीब 6 बजे आनंदी ठाकुर अपनी बाइक से घर से पूर्णिया जा रहा था। की इसी बीच कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली स्थित कलानंद हाई स्कूल के समीप एनएच-57 पर पूर्णिया की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का परखच्चा उड़ गया और आनंदी ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची कसबा थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कार को अपने कब्जे में लेकर घायल आनंदी को कसबा लीची बागान स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। पूर्णिया | दैनिक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट नीलांबार यादव के भाई पीतांबर ने बताया कि आरोपी निशांत यादव और उनकी फैमिली का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। वह पांच साल पहले श्रीनगर के सोनापुर के मुखिया पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या मामले में डेढ़ साल पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपी के पिता नीरज यादव पर भी अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। फोटो जर्नलिस्ट की हत्या की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस में लोगों की भीड़ लग गई। केहाट थानाध्यक्ष पुनि उदय कुमार ने बताया कि छायाकार नीलांबर कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसमें कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें एक की गिरफ्तारी हुई है। गौरतलब है कि झगड़ा छुड़ाने के विवाद में घर बुलाकर पड़ोसी ने हत्या कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े