मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा बिहटा पहुंचे। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य के कारण बढ़ते जाम को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सड़कों का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अलावा निर्माण कार्य में लगे एजेंसियों को भी जल्द से जल्द काम शुरू करने की बात कही। इस दौरान पटना DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना SSP राजीव मिश्रा के अलावा पटना जिले के वरीय अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहटा में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण से संबंधित अधिकारियों के साथ जगहों का भी निरीक्षण किया, जहां सबसे पहले वो बिहटा के कोरहर देवकुली गांव होते हुए सर्फदिनपुर गांव पहुंचे, जहां जमीन अधिग्रहण को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी किया। किसान अपनी सहमति से जमीन दे रहे हैं : मुख्य सचिव मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने बताया कि बिहटा चौक पर जाम एक बड़ी समस्या है। निजात के लिए DM और जिले के अन्य अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। इसके अलावा बिहटा से परेव तक फोर लाइन रोड का निर्माण भी शुरू किया जाना है, जिसको लेकर निरीक्षण किया गया। एजेंसी के द्वारा अभी बताया गया कि 45 से 60 दिन के बीच में यह काम पूरा किया जाएगा। बिहटा चौक पर भी सरकार ने जमीन अधिग्रहण कर लिया है और कोई समस्या नहीं आ रही है। आगे उन्होंने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है। इसमें कोई समस्या नहीं आ रही है। किसान अपनी सहमति से जमीन दे रहे हैं और सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा भी दिया जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड देश का सबसे लंबा रेलवे रोड होगा, जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। जमीन अधिग्रहण, बड़ी समस्या बता दें कि बिहटा में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण एक बड़ी समस्या बन चुकी है, जहां कई गांव के किसान और ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। इनमें बिहटा के कोरहर, देवकुली और गोखुलपुर गांव के लोग शामिल हैं।