सदन में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह के बयान पर मुजफ्फरपुर में जमकर प्रदर्शन हुआ और गृह मंत्री का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन सरैयागंज चौराहे पर किया गया था, जहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के बयान का विरोध किया। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि अमित शाह का बयान बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान के प्रति अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। अंबेडकर के सम्मान में भी नारे लगाए प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के पुतले को फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में भी नारे लगाए और उनके योगदान को याद किया। वहीं, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते तो आने वाले समय में जिले सहित प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।