Drishyamindia

मुजफ्फरपुर में पंचायती से पीड़ित लड़की ने की खुदकुशी:लाइनमैन और गार्ड ने घर में घुसकर किया था छेड़खानी, परिजनों ने किया हंगामा

Advertisement

मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर छेड़खानी करते पकड़े गए लाइनमैन और गार्ड को लेकर पंचायती से पहले पीड़ित लड़की ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतका के शव को बाजितपुर पावर सब स्टेशन के मुख्य द्वार पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने दो जेई समेत 15 कर्मियों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड अंकित व उसके पिता दीपक कुमार को हिरासत में ले लिया है। मुख्य आरोपी लाइनमैन रवि को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल परिवार के लोगों को शांत किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पूछताछ के लिए गार्ड और उसके पिता को हिरासत में लिया गया है। घर में घुसकर किया था छेड़खानी बता दें कि बीते सोमवार की रात पीएसएस के सटे एक घर में घुसकर आरोपियों ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी की थी। शोर होने पर परिजनों ने लाइनमैन रवि को पकड़ लिया। जबकि गार्ड अंकित कुमार फरार हो गया। दोनों आरोपी इसी पंचायत के मालिकाना गांव के हैं। मंगलवार को पीड़ित परिवार के लोगों की सूचना पर पकड़े गए लाइनमैन के पिता दिनेश राय ने यह कहकर अपने बेटे को छुड़ा लिया कि कौन दोषी है, यह पंचायत से सुलझा लिया जाएगा। मंगलवार को ही पीएसएस को पीड़ित परिवार के लोगों ने बंद कर दिया। लड़की के पिता ने बताया कि पुलिस धमका कर पीएसएस खुलवा दिया। गुरुवार की देर शाम जब जेई सहित बिजली कर्मी पहुंचे तो आरोपियों को हटाने की मांग की गई। इसी बीच पीड़िता से पूछताछ के लिए लोग बुलाने गए तो वह आत्महत्या कर चुकी थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े