Drishyamindia

मुजफ्फरपुर में पुलिस-आरोपी के बीच मुठभेड़:कुख्यात सुनील महतो के पैर में लगी गोली, दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया गया था बिहार

Advertisement

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें कुख्यात अपराधी सुनील महतो के पैर में गोली लगी है। इसके बाद उसे SKMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सुनील महतो के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है। बीते सप्ताह भी कांटी थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पास एक CSP संचालक को गोली मारकर उससे करीब 8 लाख रुपए लूट लिए थे। मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते 28 अक्टूबर को कांटी थाना क्षेत्र में गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी को लेकर आरोपियों के खिलाफ छापेमारी चल रही थी। इस मामले में दिल्ली से मुख्य आरोपी सुनील महतो सहित अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर लाया गया था। दिल्ली से लाकर उसे तुर्की थाना के हाजत में रखा गया था, जहां से बदमाश फरार हो गए। SSP राकेश कुमार ने बताया कि सुबह ही दिल्ली से लाया गया था और उसे तुर्की थाना पर रखा गया था। इसी दौरान वो हाजत से फरार हो गया। सुबह से ही पुलिस पड़ताल कर रही थी, इसी बीच सूचना मिली की कांटी में एक रेलवे गुमटी के नजदीक तीनों संदिग्ध देखा गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। बदमाशों की गोलिबारी से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, इस दौरान दो बदमाश भागने में सफल रहे। सुनील के पैर में गोली लग गई है। फिलहाल उसे पुलिस अभिरक्षा में SKMCH में भर्ती कराया गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे से अपराधी तुर्की थाना से फरार था। इसके बाद पुलिस लगातार गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही थी। कांटी क्षेत्र के बझीला गुमटी के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तीन अपराधी खड़े हैं, जिसके बाद पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। तुर्की थाना से 5 घंटे तक फरार था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े