मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र की कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के गांव में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। शव की पहचान अमन यादव (25) के रूप में हुई है। वह मांउट लिटरा स्कूल के वाहन का उपचालक था। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। चीख पुकार मच गई। परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका देने की आशंका जताई है। घटना की सूचना पर बोचहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने FSL की टीम को सबूत जुटाने के लिए बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। बोचहा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। शव पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस भेज दिया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। परिजन के आवेदन के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।