मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पखनहा श्रीराम गांव में अवधेश प्रसाद सिंह के घर के पास विस्फोट की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले छानबीन में जुटी हुई है। पीड़ित का कहना है कि 2012 में भी मेरे घर पर गोलीबारी हुई थी। दोबारा इस तरह की घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल है। पीड़ित पुलिस से सुरक्षा का गुहार लगा रहे हैं। पुलिस के अनुसार खेत से जानवर भगाने के लिए पटाखे फोड़े गए थे सोमवार शाम और रात में विस्फोट अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देर रात घर के आस पास बम विस्फोट हुआ है। इससे पहले 2012 में भी घटना हुई। जिसमें भाई और भतीजा की गोली मर हत्या कर दी गई थी। सोमवार देर शाम से ही घर के बगल में आलू के खेत में बम विस्फोट हुआ है। जिसके बाद रात को 9.30 बजे के बाद देर रात रुक-रुक का बम विस्फोट हो रहा था। मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन रात को पुलिस को कुछ नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस मंगलवार की सुबह पुलिस आई और जांच की। इस दौरान पुलिस को कोई विस्फोट से जुड़ा सामग्री नहीं मिला। पानापुर थाना प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि विस्फोट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आलू के खेत में जानवर को भगाने के लिए पटाखे फोड़े गए थे।