मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में अंशिका (02) की ऑटो की टक्कर से मौत हो गई। घटना 5 फरवरी की है, जब वार्ड नं 14 निवासी प्रिंस कुमार की बेटी अंशिका अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित ऑटो ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अखाड़ा घाट मेन सड़क पर टायर जलाकर जाम लगा दिया। उन्होंने ऑटो मालिक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। मृतक बच्ची के पिता प्रिंस कुमार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रशासन ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेकर कार्रवाई में देरी की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवा दिया। SDPO बोलीं- शिकायत दर्ज करें, कार्रवाई होगी मामले को संभालने पहुंची SDPO सीमा देवी ने स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि अगर किसी पर शक है तो उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करें, उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है, क्योंकि वाहन चालक उनके ही मोहल्ले का बताया जा रहा है।