मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग टीम ने रविवार देर रात देवरिया थाना क्षेत्र के देवी स्थान मंदिर के पास छापेमारी कर एक ट्रक और कार से करीब 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की है। मौके से एक यूपी के तस्कर और दो वैशाली के तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि शराब की खेप को विभिन्न जिले में ट्रक से अनलोड कर कार से सप्लाई करते हैं। ट्रक के पीछे कार साथ में चलती थी। बताया जा रहा कि नए साल में शराब की खेप खपाने की प्लानिंग थी। 109 कार्टन शराब मिली उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देवरिया थाना क्षेत्र देवी स्थान मंदिर समीप एक ट्रक और कार से विदेशी शराब बरामद की गई। 109 कार्टन शराब मिली है। मौके से वैशाली के रंजीत सुनील कुमार और यूपी के कुशीनगर संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर धंधेबाज की पहचान की जा रही है। बरामद शराब यूपी से निर्मित है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।