Drishyamindia

मुजफ्फरपुर में 3 घरों में लगी आग:बेटी की शादी के लिए रखा कैश भी जला, 9 लाख की संपत्ति, मवेशी और बाइक भी राख

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के जोकि गांव में शनिवार की रात घूर से लगी आग ने उपेंद्र राय, सोकीन राय और हरिचंद्र राय के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन गाय, दो बछड़े और दो मोटरसाइकिल सहित करीब 9 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दरअसल, सोकीन राय की बेटी की शादी 18 मई को होनी थी। शादी की तैयारियों के लिए घर में रखा सारा कैश आग की भेंट चढ़ गया। उनकी बेटी की शादी परसामा के शंकर राय के यहां तय हुई थी। हरिचंद्र राय दूध मापने गए थे, तभी उन्हें घर में आग लगने की सूचना मिली। वापस लौटने पर देखा कि उनकी मोटरसाइकिल और भतीजी की शादी के लिए रखे पैसे जल चुके थे। दूध व्यापारी को देने के लिए रखी रकम भी आग में स्वाहा हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दीपक कुमार के अनुसार, हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में घूर से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े