Drishyamindia

मूर्ति विसर्जन में तोड़फोड़ के बाद नाला रोड रहा बंद:व्यापारियों ने कहा- दुकानों पर फायरिंग भी हुई है, MLA बोले- अपनी ही सरकार से शर्मिंदा हूं

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने मंगलवार की रात नाला रोड की दुकानों में तोड़फोड़ की थी। दुकानदारों का आरोप है कि सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान नाला रोड से गुजरते वक्त छात्रों ने लाठी-डंडों से दुकान की शटर पर तोड़फोड़ की। गालियां दीं और चौराहे पर बैठ कर शराब भी पी है। इस घटना के बाद बुधवार को पूरे दिन नाला रोड की दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने नाला रोड जाम कर दिया। दुकानदारों का कहना है कि राजधानी फर्नीचर नाम की दुकान के बाहर छात्रों ने फायरिंग भी की थी। मौके पर मौजूद विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि मुझे दुख है कि मेरी ही सरकार में ये सब हो रहा है। मैं शर्मसार हूं कि ऐसी घटना हो गई। मैं 30 साल से विधायक हूं, यह ऐसी पहली घटना है। इसलिए यहां मौजूद हूं और मैंने ज्ञापन भी दिया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। विधायक ने कहा- डीएम ने कुछ नहीं किया तो सीएम से मिलूंगा उन्होंने कहा कि बात डीएम और जरूरी अधिकारियों से नहीं बनती है तो मैं इस मुद्दे को लेकर सीएम से भी मिलूंगा। छात्रों के बीच में घुसे गुंडे और आपराधिक तत्व सरकार को भी बदनाम करते हैं। अपने हॉस्टल को भी बदनाम करते। इनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। जल्द ही कार्रवाई भी होगी डीएम कंट्रोल रूम से आए मजिस्ट्रेट एमएस खान दुकानदारों को जाम खत्म करने को समझाते रहे, लेकिन दुकानदार गिरफ्तारी और मूर्ति विसर्जन की रूट बदलने की अपनी मांग पर अड़े रहे। नाला रोड के रहने वाले दुकान संचालक पूर्णानंद ने बताया कि मंगलवार की रात छात्रों ने चंदा न देने के नाम पर उत्पात मचाया और फायरिंग भी की। बड़े ही मनमाने ढंग से सैदपुर छात्रावास के लड़के आए और नाला रोड में घुसते ही एनाउंस किया कि इस रोड के दुकानदारों ने चंदा नहीं दिया है इसलिए कोई भी अंजाम भुगतने को तैयार रहें। कल आरएएफ ( रैपिड एक्शन फोर्स ) की नाक के नीचे ये सब हुआ। यहां तक कि राजधानी फर्नीचर के पास उन्होंने फायरिंग भी की। बगल में रामकृष्ण मिशन से निकल रही महिलाओं के साथ भी इन्होंने बदसलूकी की। हमने मंदिर के प्रांगण में महिलाओं को अंदर किया। 80 हजार का चंदा दिया फिर भी माइक में धमकी देते रहे मौके पर मौजूद व्यापरियों का कहना है कि नाला रोड से तकरीबन 80,000 रुपए चंदा दिया गया है। दुकानदारों ने चंदे की रसीद की फोटो कॉपी भी दिखाई, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि इसके बाद भी छात्रों ने माइक में एनाउंस करके धमकियां दी। फेसबुक लाइव करके अंजाम भुगतने की बातें कहीं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े