Drishyamindia

मेडिकल कॉलेज बनने से जिला स्वास्थ्य के मामले में होगा आत्मनिर्भर: डॉ. विवेकानंद

Advertisement

भास्कर न्यूज | खगड़िया खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज की तकनीकी स्वीकृति मिलने एवं राशि आवंटन होने की खुशी में राजेंद्र चौक खगड़िया में डॉ.विवेकानंद के नेतृत्व में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और रंग अबीर लगाकर, मिठाई बांटकर प्रसन्नता जाहिर की। डॉ.विवेकानंद ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों का आभार जताया। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा कि हर जिले में होगा एक सरकारी मेडिकल कॉलेज, उसके बावजूद खगड़िया जिला पिछड़ रहा था, लेकिन विकास पुरुष नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया जिला को एक नायाब तोहफा मिला। सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ ही खगड़िया जिला सदा के लिए स्वास्थ्य के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। 10 वर्ष पहले जय खगड़िया के बैनर तले खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए लगातार आंदोलन किया गया। बाद में मीडिया कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के जरिये यह जन मुद्दा बन गया और जन भावनाओं को देखते हुए सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया। डॉ.विवेकानंद जय खगड़िया आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया। खासकर सिने स्टार सुनील छैला बिहारी जो अपने संगीत के माध्यम से इस मुद्दे को जनजन तक पहुंचाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। सभी राजनीतिक दलों एवं सभी दलों के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को लेकर अपना सहयोग दिया। आशा है जल्दी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास संभव हो सकेगा और खगड़िया जिला का कायाकल्प हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े