भास्कर न्यूज। पूर्णिया सरस्वती पूजा के अवसर पर मंगलवार की रात्रि मेयर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों सहित पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंचकर पूजा-अर्चना किया। इस दौरान मेयर ने कई स्थानों पर भक्ति जागरण एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का भी उद्घाटन किया। मेयर विभा कुमारी एवं जितेंद्र यादव का स्वागत सभी पूजा पंडालों में समिति के सदस्यों ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर किया।इस दौरान मेयर एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने विभिन्न पूजा पंडालों में माता का दर्शन किया एवं जिला वासियों के लिए विद्या की देवी मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि एवं समृद्धि की कामना किया। इस क्रम में वे वार्ड 22 पार्वती हाता, सुदीन चौक स्थित डीएपीएस स्कूल, वार्ड 20 बागेश्वरी संघ नया टोला, अब्दुल्लानगर वार्ड 42 स्टार क्लब आदि पूजा पंडालों में पहुंचकर मां वीणा धारिणी की पूजा-अर्चना किया।जबकि पार्वती हाता एवं अब्दुल्लानगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण करते हुए हौसला आफजाई किया। वहीं पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज दुर्गा मंदिर पुस्तकालय में आयोजित सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन मेयर विभा कुमारी ने फीता काट कर किया। रजीगंज में मुख्य रूप से जिप सदस्य राजीव सिंह, मुखिया संतोष कुमार, सरपंच मंटू चौधरी, गणेश पोद्दार, मोनू कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, बहादुर यादव, मुरारी झा, दिलीप चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।वहीं मेयर विभा कुमारी पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ही लालगंज पंचायत में विद्यासागर क्लब द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण समारोह में शामिल हुई। लालगंज में मुख्य रूप से हरि दास, विक्रम दास, राहुल दास, छोटन दास, विभू दास, नारायण दास, दिलीप दास, विक्रम दास सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग थे। भास्कर न्यूज |कसबा कसबा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां 75 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ 19 साल के एक युवक ने दुष्कर्म किया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के आने से पहले इस घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने आरोपी युवक व उसके पिता की जमकर पिटाई की। जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड की रहने वाली वृद्ध महिला बुधवार दोपहर बकरी चराने बांसबाड़ी गई थी। इसी दौरान वार्ड-2 का रहने वाला युवक सूरज मंडल वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकला। पीड़ित वृद्ध महिला घर आकर इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन को इस घटना से अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही कसबा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए आरोपी युवक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। महिला को मेडिकल जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। घटना को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लाकर कार्रवाई की जा रही है। भास्कर न्यूज। पूर्णिया बनमनखी प्रखंड के राधानगर निवासी मवेशी व्यापारी बहादुर यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर 56 हजार रुपये की घटना को अंजाम दिया है।घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव पूर्णिया जीएमसीएच पहुंच गंभीर रूप से घायल बहादुर यादव से मुलाकात कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।साथ ही साथ डॉक्टरों को जल्द से जल्द ऑपरेशन कर बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान वे जीएमसीएच में इंटर्न कर रही छात्राओं ने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने सांसद को बताया कि आए दिन उनके हॉस्टल से सामान चोरी हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इसके बाद अविलंब सांसद ने बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीएमसीएच प्रशासन से बातचीत की और निर्देश। उन्होंने महराजपुर पंचायत के रमना टोला में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे के पीड़ितों मुलाक़ात की।