Drishyamindia

मैथन डैम में तीन छात्र डूबे, दो की मौत:धनबाद में 10वीं के दो छात्रों का शव दोपहर में पानी से निकाला गया, एक ही तलाश जारी

Advertisement

धनबाद में मैथन डैम घूमने आए 6 दोस्तों में दो की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक छात्र की तलाश जारी है। तीनों 10वीं के छात्र थे। घटना बुधवार की शाम हुई। दोनों शव को गुरुवार की दोपहर डैम से बाहर निकाला गया। हादसा नहाने के दौरान हुआ। मृतकों में मो. जैद (16) और युवराज (16) शामिल है। जबकि नयाफ गद्दी (15) की तलाश जारी है। जैद और युवराज अपने परिवार में इकलौते पुत्र थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दरअसल, बुधवार की शाम नयाफ, युवराज, जैद, लक्की, इशान आलम और तकदीश एक साथ घूमने के लिए दोपहर दो बजे मैथन पहुंचे थे। सभी की उम्र 15-16 साल है। इसी बीच मो. जैद, युवराज और नयाफ गद्दी नहाने के लिए डैम में उतर गए। गहरे पानी में जाने की वजह से तीनों ही डूब गए। जब बाकी दोस्तों ने यह घटना देखी तो वो डर गए और भागकर अपने घर आ पहुंचे। छात्रों को डरा-सहमा देखकर परिजनों ने उनसे पूछताछ शुरू की। तब तीन छात्रों के डूबने से उन्हें सूचना मिली। इसके बाद सभी परिजन भागकर मैथन डैम पहुंचे।
किशोरों ने अपने परिजनों को मैथन डैम जाने की बात नहीं बताई थी। दोपहर में युवराज ने मां को फोन किया था। उस समय युवराज की मां वोट देने गई थी। युवराज ने उन्हें बताया था कि एक दोस्त के बर्थडे मनाने आया हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े