मोतिहारी के नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के संरक्षक बंकिम चंद्र दत्त की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में सैकड़ों ऑटो चालक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई और नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से संजय गुप्ता को अध्यक्ष, मिथुन कुमार को कोषाध्यक्ष और विकास कुमार को जिला महासचिव चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय गुप्ता ने ऑटो चालकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मोतिहारी शहर में ऑटो स्टैंड की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा। साथ ही, जिला प्रशासन से समन्वय कर चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वे ऑटो चालकों द्वारा दी गई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे।