मोतिहारी पुलिस ने एक चोर गिरोह का खुलासा किया है। चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके निशानदेही पर चोरी का जेवर भी बरामद किया है। बता दें कि एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली तुरकौलिया थानान्तर्गत चरगाहा चवर के पास कुछ मोटरसाइकिल सवार अपराधी हथियार के साथ जमा होकर योजना बना तुरकौलिया बजार के तरफ कोई बड़ी घटना को अंजाम देने में फिराक में निकलने वाले है। एसपी ने सदर डीएसपी दो जितेश पांडे के नेतृत्व में तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार को घेराबंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जिसके बाद तुरकौलिया थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक केटीएम बाइक पर सवार तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। देसी कट्टा-कारतूस जब्त गिरफ्तार तीनों अपराधी ने दो सोने चांदी के दुकान में हुए चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। इन्होंने चोरी के सामान की जानकारी दी। जिसके निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया है। अपराधियों के पास से देसी कट्टा-1 कारतूस-2, चाकू-0 केटीएम, मोटरसाइकिल, चोरी के बरामद चांदी के हाथ के बलिया-6, चांदी का अंगुठी-4, चांदी का बिछिया-2, चांदी के सुनहला अंगूठी आदि बरामद किया है।