Drishyamindia

मोतिहारी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन:पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने की लोगों से किया अपिल, तीन किलो वाट पर 78 हजार का सपसीडी देगी सरकार

Advertisement

मोतिहारी के एक निजी होटल में पीएम के महत्त्वकांक्षी योजना सूर्य हर घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। सोलर सिस्टम से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की। कंपनी से जुड़े लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से लोग बिजली के बचत के साथ-साथ बिजली की बिक्री भी कर सकेंगे। एक यूनिट पर ₹300000 की लगता है। जिसमें 78000 सब्सिडी भी उनको मिल सकेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों को बैंक से लोन कैसे होगा इसकी भी जानकारी दी। साथ ही लोगों को बताया कि आप इस सोलर सिस्टर से बिजली पैदा कर घर को रौशन करने के साथ पैसा भी कमा सकते है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाने और बिजली बिल से छुटकारा पाने की योजना बनाई है। जिसके तहत हर व्यक्ति को एक यूनिट लगाने पर 78000 की सब्सिडी मिल सकेगी। साथ ही बिजली पैदा कर पैसा भी कमा सकेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े