मोतिहारी पुलिस के सहयोग से NCB की टीम ने ड्रग्स तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्र से 2 किलो हेरोइन, ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल और 1 कार के साथ 5 ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमें जानकारी मिली की छतौनी थाना क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और NCB की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 2 किलोग्राम हेरोइन और 1 कार के साथ दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ बताई जा रही है। केमिकल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने रामगढ़वा से माल लिया है। जिसके बाद NCB की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से रामगढ़वा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही मादक पदार्थ बनाने वाला केमिकल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि इसी केमिकल के सहारे वह ब्राउन शुगर बनाने के काम करता है। केमिकल से खुद भी बना रहे ब्राउन शुगर एसपी ने बताया कि NCB के सहयोग से मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई कि है, इस दौरान पांच ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि ड्रग्स नेपाल से लाया जा रहा था। अब ये लोग केमिकल से खुद भी ब्राउन शुगर बनाने का काम शुरु कर दिए है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव के सुमित कुमार उर्फ रूपेश, लक्ष्मीपुर के सर्वेश यादव और रंजरत प्रसाद यादव,वैशाली के रत्नेश कुमार मिश्र और धर्मवीर कुमार पाण्डेय के रूप में हुई है।